किसी नन्ही चिड़िया का चहकना,
पूर्णतः नीले आसमान के कैन्वस में पीले सूरज का चमकना,
चमकते सूरज की तपिश से घास का पीला पड़ना,
वर्ष की आख़िरी स्वादिष्ट दावत का,
लुत्फ़ उठा घोड़ों का हिनहिनाना
…
Journey ought to be better than destination
किसी नन्ही चिड़िया का चहकना,
पूर्णतः नीले आसमान के कैन्वस में पीले सूरज का चमकना,
चमकते सूरज की तपिश से घास का पीला पड़ना,
वर्ष की आख़िरी स्वादिष्ट दावत का,
लुत्फ़ उठा घोड़ों का हिनहिनाना
…
शब्दों और अर्थों में फँसी है ये दुनिया, जज़्बातों,एहसासों से परे है ये दुनिया, ना दिन का पता ना रात का ठिकाना, इन्हें तो बस निरंतर दौड़ते जाना, जीने की तरकीबें ढूँढे हर कोई, पर खुद ज़िंदगी से परे है ये दुनिया, अस्त व्यस्त सी पड़ी है ये दुनिया, हौसलों को अस्त कर, ना जानेContinue reading “व्यस्त दुनिया”
अंधेरी रातों में,
चाँद बन जाती हो,
सर्द सुबहों में,
गर्म चाय सी लबों को छू जाती हो,
लम्बे सफ़र की दुपहरी में,
पेड़ की छाओं सी मिल जाती हो,
जो ढलने लगे ख़यालों का सूरज,
तो रंगो सी फैल जाती हो,
तुम!
तुम सच हो या कल्पना?
क्या तुमने कभी किसी को
बिना हाथ बढ़ाए छुआ है?
अपनी पुतलियों से उसे सराहा है?
अपनी निगाहों से उसे चूमा है?
क्या सच वही है, जो दिखता है?
जो दिखता नहीं, वह सच नहीं?
जो सदा के लिये नहीं, क्या वो सच नहीं?
आज चाँद धरती के निकटतम होगा, खुद को धरती के इतना क़रीब पा, चाँद ख़ुशी से खिल उठेगा, ख़ुशी से वह अपने पूर्ण रूप में लौट, धरती को अपना चमकता चेहरा दिखलाएगा । कई दिनों के इंतज़ार के बाद, ये दोनों चाहनेवाले, एक दूसरे के बेहद क़रीब होंगे, पेड़ नाचने लगेंगे, चकोर चहकने लगेगा, सागर बहकने लगेगा ,Continue reading “पूर्णमासी की रात”
शब्द उबल उबल कर,
अंदर ही अंदर पकने लगते हैं,
शब्दों की सीटी बजने लगती है,
कभी छोले की मिठास सी कविता पकती है,
तो कभी राजमा की खट्टास सा छंद,
गाहे बगाहे कहानी की कोई तरकारी भी पक जाती है।
अब असंख्य बादल पानी बरसाए जा रहे हैं,
संगीत निरंतर बज रहा है,
झींगूर नाचे जा रहे हैं,
मेंढक टर टरा रहे हैं,
धरती भी झूम उठी है,
महसूस होता है,
प्रकृति आज संगीत उत्सव मना रही है,
खुद को जड़ कर,
भीतर अपना रस संजोए,
वृक्ष उस वक्त के इंतज़ार में है,
जब हवा में नमी लौट आएगी,
और प्रकृति की कठोरता पिघलने लगेगी।
कुछ बिखर रहा है शायद,
जो था कल तक संजोया,
वो सब अस्त व्यस्त हो रहा है,
दिमाग़ कहता है हाथ बढ़ा,
और समेट ले इस बिखरते हुए को,
मगर दिल कहता है
छूट जाने दे हर जकड़े हुए को,